- गुरूवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज में भव्य परेड का आयोजन किया गया,परेड के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य-मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार रहे | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

गुरूवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज में भव्य परेड का आयोजन किया गया,परेड के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य-मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार रहे

 न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ: 27 जनवरी, 2023

गुरूवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज में भव्य परेड का आयोजन किया गया। परेड के मुख्य अतिथि  केशव प्रसाद मौर्य-मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार रहे। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी  गयी। मुख्य अतिथि द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज आकाश कुलहरि व अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल रवि शंकर निम के साथ परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात सहायक पुलिस आयुक्त लाइन चिराग जैन के नेतृत्व में आयोजित परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।  उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर अपने सारगर्भित और ओजस्वी सम्बोधन में जहां देश  की आजादी के इतिहास के प्रेरक संस्मरणों की याद ताजा की, वहीं देश की रक्षा में  लगे सेना के जवानों के शौर्य व साहस का बखान कर  एक नयी ऊर्जा व नये उत्साह का संचार किया,  यही नहीं देश की रक्षा, राष्ट्रीय एकता और तथा विकास के लिए डबल इंजन सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

परेड के प्रथम कमाण्डर आई0पी0एस0 चिराग जैन-सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, द्वितीय कमाण्डर सहायक पुलिस आयुक्त वरुण कुमार मिश्र व तृतीय कमाण्डर उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस श्रवण कुमार पाण्डेय रहे।

परेड में प्रदर्शन के आधार पर पीएसी की टुकडी को प्रथम स्थान, नागरिक पुलिस की टुकडी को द्वितीय तथा महिला पुलिस की टुकडी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

परेड के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानू भाष्कर, पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा, आयुक्त प्रयागराज मण्डल विजय विश्वास पंत, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज आकाश कुलहरि, जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री सहित पुलिसध्प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मा0 सदस्य विधान परिषद  सुरेन्द्र चैधरी,  के0पी0 सिंह-सेवानिवृत्त आई0पी0एस0 सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

परेड के मुख्य अतिथि  केशव प्रसाद मौर्य- उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा आयोजित भव्य परेड की सराहना करते हुए परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहन हेतु 10 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी।

 केशव प्रसाद मौर्य द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मकसूदउल्लाह को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा संगठन के 19 सदस्यों, सेंटर पीस कमेटी प्रयागराज के 25 सदस्यों, जिला अपराध निरोधक समिति के 20 सदस्यों तथा प्रयाग व्यापार मंडल के 31 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 श्री मौर्य द्वारा मा0 राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं पदक से सम्मानित कमिश्नरेट प्रयागराज में नियुक्त सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी एवं प्रतिसार निरीक्षक प्रथम राकेश सिंह को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त गृह मंत्री भारत सरकार के अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सम्मान पदक से सम्मानित प्रयागराज में नियुक्त कुल 38 अधिकारी/कर्मचारीगण को एवं  पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि को प्रशंसा चिन्ह व स्वर्ण पदक तथा पुलिस उपायुक्त नगर सन्तोष कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी0 को प्रशंसा चिन्ह व रजत पदक तथा 03 अन्य अधिकारी गण को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं पदक प्रदान किया गया।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड़ में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार  केशव प्रसाद मौर्य को मोमेन्टो भेंट कर कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आभार प्रकट किया गया।

पुलिस विभाग की जिमनास्टिक टीम द्वारा जिमनास्टिक का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त सुमन विद्या निकेतन, शकुन इंटर कॉलेज नैनी, सेंट जोसेफ कॉलेज, थे डांसर वर्ल्ड, प्यारी नंदन उमराव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, एम0आर0एस0 स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, सिद्धार्थ डांस ग्रुप, अखंड हिन्द फौज प्रयागराज, आरटीसी एवं पुलिस लाइन प्रयागराज के पुलिस परिवार के बच्चों  द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...