बुधवार, 18 जनवरी 2023

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र की बिजली बंबा चौकी से 50 मीटर की दूरी पर किराना की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दिया गया।पुलिस चोरों की कद काठी से उनकी पहचान कर तलाश कर रही है। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।खरखौदा थाना क्षेत्र के घोसीपुर निवासी मनोज कुमार की बिजली बंबा चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सृष्टा नाम से किराना की दुकान है।
प्रतिदिन की तरह सोमवार रात व्यापारी दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात करीब 1:30 बजे दो चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए। वे दुकान में रखी 35 हजार की नगदी और एक दिलबाग गुटखे का कट्टा लेकर चले गए। मंगलवार सुबह मनोज दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। मनोज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात करीब 1:30 बजे चोर दुकान में घुसे थे। वे करीब तीन घंटे तक दुकान के अंदर ही रहे और साढ़े चार बजे निकलते हुए दिखे।
घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, उनका कहना है कि चंद कदमों की दूरी पर बिजली बंबा चौकी है उसके बावजूद वारदात को अंजाम दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें