बुधवार, 18 जनवरी 2023

जिला गाजियाबाद में 16 जनवरी को गली नंबर 13 संदीप एनक्लेव पिंटू पार्षद के घर के सामने अकबरपुर बहरामपुर से एक बच्ची जो कि दिमागी रूप से कमजोर थी घर के सामने खेलते खेलते कहीं चली गई जिसके संबंध में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर मुकदमा अपराध संख्या 0020/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया
बच्ची को पुलिस द्वारा तत्परता सक्रियता से टीम गठित कर तलाश करते हुए थाना क्षेत्र फेस-2 जनपद गौतम बुध नगर से सकुशल बरामद किया गया बच्ची से पूछा गया तो बताया कि वह स्वयं ही घूमते घूमते चली गई थी जिसको सकुशल बरामद कर 17 जनवरी को परिजनों का सपुर्द किया गया
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें