शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

आज दिनांक 13.01.2023 को थाना जानी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त जौनी पुत्र सतीश जाटव नि0 ग्राम जानी कलां थाना जानी जनपद मेरठ हाल पता मौहल्ला नूर नगर सरकारी स्कूल के पीछे थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ सम्बन्धित अभियोग सं0 422/06 सीसी नं0 256/06 धारा 363/366/376/120बी भादवि थाना जानी जनपद मेरठ, जिसके विरूद्ध मा0 न्याया0 किशोर न्याय बोर्ड जनपद मेरठ द्वारा NBW जारी किया गया था, को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरणः-
जौनी पुत्र सतीश जाटव नि0 ग्राम जानी कलां थाना जानी जनपद मेरठ हाल पता मौहल्ला नूर नगर सरकारी स्कूल के पीछे थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री रियाजुद्दीन थाना जानी जनपद मेरठ ।
2. है0का0 1284 अवनीश कुमार ।
एक टिप्पणी भेजें