- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की | दैनिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 25 जनवरी 2023

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी) दिनांकः 25 जनवरी, 2023 लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आयोजन स्थल हेतु सम्बन्धित सभी विभागों द्वारा नोडल अधिकारी नामित कर दिया जाये। आयोजन स्थल पर तैयारी के दौरान व आयोजन के समय 24X7 विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। आयोजन स्थल, शहीद पथ तथा मार्गों पर खुले व ढीले तारों को व्यवस्थित करा दिया जाये। जिन खंभों व तारों की आवश्यकता न हो उन्हें हटवा दिया जाये। कोई अप्रिय घटना न घटित हो, इसलिये इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी का आडिट करा लिया जाये। आयोजन के दौरान 24X7 जिम्मेदार कार्मिकों की तैनाती की जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों को कार पास के कलर कोड के बारे में समझा दिया जाये। वीआईपी रूप पर तैनात पुलिस कर्मियों का व्यवहार विनम्र होना चाहिये, इसके लिये उन्हें प्रशिक्षित करा दिया जाये। समस्त पार्किंग प्लान, रूट डायवर्जन एवं पार्किंग की सार्वजनिक सूचना पहले से ही प्रकाशित करा दी जाये। आने वाले विशिष्ट अतिथियों व अतिथियों के लिये चिन्हित किये गये अतिथि गृहों व होटल्स की व्यवस्थाओं का चेक लिस्ट के आधार पर निरीक्षण करा लिया जाये। उन्होंने डेलीगेट्स के लिये इवेंट गाइड तैयार करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित करायी जाये। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले क्विज काॅन्टेस्ट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाये। प्रधानमंत्री के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाये। मार्गों से अवैध/निजी होर्डिंग्स को हटावाया जाये। साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण व फाॅगिंग प्रतिदिन करायी जाये। श्रमिकों के लिये पर्याप्त मात्रा में मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था करायी जाये। आयोजन स्थल के आसपास ओवरहेड वाटर टैंक में ईवेण्ट की ब्रांडिंग करायी जाये। आयोजन स्थल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। पूरे एरिया में कूड़ेदान होने चाहिये। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर सूचना विभाग द्वारा ईवेण्ट की ब्रांडिंग करायी जाये। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी सड़कों का चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में यदि कोई खामी रही गई थी, उन्हें इसमें दूर कर लिया जाये। अतिथियों को शहर के प्रमुख पयर्टन स्थलों एवं प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भ्रमण की व्यवस्था करायी जाये। इससे पूर्व सीईओ इनवेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश द्वारा जीआईएस के लेआउट, सेक्टोरल सेशन, रूट, एग्जीबिशन आदि पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस मौके पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, एसीईओ इनवेस्ट यूपी प्रथमेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search