- दीपावली तक शुरू होना है सहारनपुर का हवाई अड्डा | दैनिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

दीपावली तक शुरू होना है सहारनपुर का हवाई अड्डा

*Saharanpur* उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के सरसावा में 65 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन हवाई अड्डा के इस वर्ष दीपावली तक शुरू होने की संभावना है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार के साथ हवाई अड्डा स्थल का निरीक्षण किया और स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है उस जमीन को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को ट्रांसफर कर दिया गया है। हवाई अड्डे का निर्माण हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस हवाई अड्डे का निर्माण सरसावा के गांव गुढेड़ा के पास तेजी के साथ हो रहा हैं। सरसावा में एयरफोर्स का हवाई अड्डा पहले से ही है। वहां पर वीआईपी के हवाई जहाज और हेलीकाप्टर तो उतरते रहते हैं लेकिन नागरिकों को हवाई यात्रा के लिए देहरादून और दिल्ली जाना पड़ता है। सहारनपुर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कमिश्नरी हेड क्वार्टर है। जिसकी सीमाएं उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल तीन राज्यों से मिलती हैं। यह महत्वपूर्ण और बड़ा जनपद है। विश्व प्रसिद्ध वुड कार्विंग उद्योग नगरी के नाम से विख्यात सहारनपुर में विदेशी ग्राहकों को इस हवाई अड्डे के बनने से बड़ी सुविधा मिल जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search