- थाना जानी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

थाना जानी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जानी पुलिस द्वारा दिनांक 27.01.2023 को मु0अ0सं0 14/2023 धारा 363,376 आई.पी.सी. व 3/4 पोक्सो अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त फरमान पुत्र इरफान निवासी फतेहउल्लापुर नई बस्ती थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को बागपत फ्लाई ओवर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः फरमान पुत्र इरफान निवासी फतेहउल्लापुर नई बस्ती थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ । आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 14/2023 धारा 363,376 आई.पी.सी. व 3/4 पोक्सो अधि0 थाना जानी मेरठ । गिरफ्तार करने वाली टीम 1. म0उ0नि0 अर्चना सिह 2. का0 2993 अंकुर मलिक

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search