मंगलवार, 17 जनवरी 2023

दिनांक 16.01.2023 को थाना सरूरपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त व चैकिंग में मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पाँचली बुजुर्ग में दो पक्षों में ग्राम प्रधान मसरुफ की बैठक से अगले चौराहे पर झगडा हो रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 बिपिन सिंह नेगी मय हमराह के ग्राम पाँचली बुजुर्ग में ग्राम प्रधान मसरुफ की बैठक से आगे चौराहे पर पहुँचे तो उन्होने देखा कि कुछ लोग सडक सरेआम पर आपस में एक दूसरे के साथ लडाई झगडा मारपीट व गाली गलौच कर एक दूसरे को जान से मारन की धमकी दे रहे थे।
अचानक भीड में से कुछ लोगो ने अवैध असलाह से एक दूसरे को जान से मारने की नियत से दो राउंड फायरिंग की। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर भगदड मच गई व लोग इधर उधर अपनी जान बचाकर भागने लगे। उ0नि0 बिपिन सिंह नेगी द्वारा मय हमराह की मदद से फायरिंग कर रहे दो अभियुक्त 1.साजिद पुत्र फरमूद व 2. खालिद पुत्र गय्युर निवासीगण ग्राम पाँचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर मेरठ को पकड लिया, जिसमें अभियुक्त साजिद के कब्जे से घटना से प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0-12/2023 धारा 147/148/149/307/504/506/323 भादवि व 7 आपरधिक कानून संशोधन अधि-1932 व 3/25 आयुद्ध अधि0 पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1. साजिद पुत्र फरमूद निवासी ग्राम पाँचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर मेरठ।
2. खालिद पुत्र गय्युर निवासी उपरोक्त।
बरामदगी-
1.एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. कार्यवाहक प्रभारी उ0नि0 श्री प्रवीण चौधरी
2. उ0नि0 बिपिन सिंह नेगी
3. है0कां0 670 महताब
4. कां0 3244 महताब
5. का0 2095 बालिस्टर
एक टिप्पणी भेजें