गुरुवार, 12 जनवरी 2023

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक का एक्शन अवतार देखने को मिला है। कार्तिक और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित धवन ने किया है। ट्रेलर की शुरुआत में एक्शन के साथ कार्तिक की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है कि, 'फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं करते हैं एक्शन करते हैं।'
परेश रावल कार्तिक आर्यन के पिता के रोल में दिखाई दिए। वहीं ट्रेलर में कार्तिक और कृति की कैमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। ओवर ऑल ट्रेलर देखकर ये समझ आ गया है कि फिल्म फुल ऑफ एक्शन, कॉमेडी, रोमांस से भरपूर है। बता दें, फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे। और ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एक टिप्पणी भेजें