गुरुवार, 12 जनवरी 2023

मेरठ के थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर 1 के कमेटी हॉल में बृहस्पतिवार को गोकशी की घटना से हिंदू संगठनों में उबाल है। कालोनी के अंदर बने कमेटी हॉल में आखिर किसने गोकशी जैसे हीनियस क्राइम को अंजाम दिया इसे देखकर इलाके के लोगों मे ंनारागजी है। लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया है। सूचना पर थाना पुलिस और सीओ पहुंचकर लोगों को शांत करा रहे हैं।बताया जा रहा है कि माधवपुरम में बने कमेटी हॉल के अंदर से एक जिंदा गाय और कुछ अवशेष मिले हैं। कालोनी के लोगों ने कमेटी हॉल के अंदर से खून बहता हुआ देखा तो उन्हें शक हुआ। शक पर जब कमेटी हॉल को चैक किया गया तो वहां अवशेष मिले। कमेटी हॉल में अंदर खून भी मिला। यह देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया।
वहीं मौके पर भारी संख्या में महिलाएं भी जुट गईं, महिलाओं ने गोकशी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही सभी महिलाएं मिलकर भारत माता की जय का नारा लगाने लगी।
सूचना पर कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने गोकशी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं सीओ कोतवाली अमित राय और सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह मौके पर भीड़ को समझा रहे हैं पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में ले लिया है। सीओ शुचिता सिंह ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर मामले को चैक कर रहे हैं, जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें