गुरुवार, 12 जनवरी 2023

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने कलेक्टर का किया विमोचन
आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती
अखिलेश यादव की सहमति से स्वामी विवेकानंद जयंती पर कलेंडर का किया विमोचन
समाजवादी जी नाम असल में नरेंद्र था लेकिन विरेन्द्र नाम छोड़ कर स्वामी विवेकानंद अपनाया
आज उनको याद करने का दिन है
मुलायम सिंह यादव के नाम से कलेंडर बना
मुलायम सिंह यादव के किए गए कार्य कलेंडर में मौजूद
मार्च में कलेंडर का होगा विस्तार
समाजवादी पार्टी के नितियों को कलेंडर में रखा जाएगा
समाजवादी पार्टी ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर दिया श्रद्धांजलि
आज राष्ट्रीय युवा दिवस पुरा देश मना रहा है
स्वामी विवेकानंद जी को आज पुरा देश याद कर रहा है
नेता जी के नाम से निकाला गया है कलेंडर अखिलेश यादव
कलेंडर के माध्यम से नेता जी के कार्यों और सपनों को दिखाया जाएगा
समाज की बुराइयों को खत्म करने का होगा प्रयास
समाजवादी विचारधारा को कलेंडर के जरिए बढ़ाया जाएगा
अभी तक मां गंगा साफ नहीं हुई
हजारों करोड़ों रुपया साफ हो गया पर गंगा नदी साफ नहीं हूई
गंगा और नदियों में नाले का पानी जा रहा है
कैसे साफ होगी नदियां
जो भी अच्छी चीजें थीं वो ख़त्म कर दी गई है
भारतीय जनता पार्टी पैसा कमाने के लिए रास्ता बना रही है
हमारे नाव चलाने वालों को क्या लाभ मिला
टूरिज्म के जरिए सरकार रूपए कमाने की व्यवस्था अन्य रही है
सरकार को पहले ये बताना चाहिए की पहले MOU पर क्या किया और कितने उतरे
ये केवल चुनाव की तैयारी हो रही है
पहले के MOU का क्या हुआ
JPNIC बिल्डिंग की हर बार सरकार जांच करा रही है
समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टिम को बदला गया
आज तक जो हमने तहरीर दी है किसी पर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ
आखिर क्यों इसका मतलब पुलिस को भारतीय जनता पार्टी चला रही है
दिपक कवि जी धन्यवाद कलेंडर पर समाजवादी पार्टी विचारधारा रखने के लिए
एक टिप्पणी भेजें