- मेरठ:बस न रोकने से गुस्साई युवती ने बस चालक की बीच सड़क पर पीटा | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 15 जनवरी 2023

मेरठ:बस न रोकने से गुस्साई युवती ने बस चालक की बीच सड़क पर पीटा

मेरठ के मोदीपुरम में बस न रोकने से गुस्साई युवती ने बस चालक की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। चालक ने मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को देते हुए युवती व उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


मामला खरखोदा थाना क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास का है। रोडवेज बस चालक राहुल कुमार सैनी का आरोप है कि मेरठ स्थित बच्चा पार्क पर एक युवती ने गाड़ी को हाथ दिया था। लेकिन समय न होने के कारण गाड़ी नहीं रुक पाई। इस दौरान युवती ई रिक्शा में सवार होकर गाड़ी के पीछे-पीछे हापुड़ अड्डे तक पहुंच गई। जब रोडवेज बस अड्डे पर सवारी उतारने लगी तो युवती ने बस में चढ़कर हंगामा कर दिया।


इस दौरान आरोपी युवती ने रोडवेज बस के चालक के साथ अभद्रता भी की। किसी तरह चालक बस को लेकर खरखोदा थाना क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास पर पहुंचा तो युवती ने अपने परिवार वालों को बुला लिया। परिवार वालों के सामने चालक को बीच सड़क पर उतारकर उसे चांटे मारे। मामला रोडवेज बस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। इसके बाद चालक ने बस को बीच सड़क पर रोक दिया और मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। चालक ने आरोपी युवती व उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


इलेक्ट्रॉनिक रोडवेज बस पर तैनात चालक राहुल कुमार सैनी का कहना है कि बस के दरवाजे ऑटोमेटिक होते हैं। जो समय पूरा होने के बाद बंद हो जाते हैं। चालक के साथ मारपीट की घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान चालक ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं बिजली बंबा चौकी पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search