- थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 16 जनवरी 2023

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा शासनादेश का उल्लघंन व मानव जीवन को संकट उत्तपन्न करने वाले चाईनीज मांजा आदि की चैकिगं के दौरान एक नफर अभियुक्त राज कश्यप पुत्र दीपक कुमार कश्यप नि0 1195/2 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष को अम्बेडकर चौराहा चौकी साकेत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 19/2023 धारा 188,268 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः राज कश्यप पुत्र दीपक कुमार कश्यप नि0 1195/2 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ । बरामदगी का विवरणः 04 रोल चाईनीज मांझा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- 1. उ0नि0 निर्मल सती थाना-सिविल लाईन, मेरठ 2. है0 का0 336 दीपपाल सिहं थाना-सिविल लाईन, मेरठ 3. का0 1218 पवन सैनी थाना-सिविल लाईन, मेरठ 4.म0का0 3375 अशिंका सिह थाना-सिविल लाईन, मेरठ

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search