बुधवार, 18 जनवरी 2023


UP:पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन द्वारा थाना क्रासिंग रिपब्लिक का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला गाज़ियाबाद मे पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन द्वारा थाना क्रासिंग रिपब्लिक का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया जिसमें थाने पर महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क तथा थाने पर आने वाली अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शत प्रतिशत निस्तारित करते हुए उनका फॉलो अप भी लेने का निर्देश दिया गया
साथ ही थाना क्रासिंग रिपब्लिक के विभिन्न रजिस्टर अभिलेखों मालखाने, शौचालय आदि का निरीक्षण कर थाने में निरोधात्मक कार्रवाई, अपराध रजिस्टर, बैरक व थाने की साफ-सफाई एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति/परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया
एक टिप्पणी भेजें