- ट्रेडिशनल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कटरीना कैफ:चेहरे पर मास्क, यलो सूट में दिखीं गॉर्जियस, फ्लॉन्ट किया देसी पंजाबन लुक | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

ट्रेडिशनल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कटरीना कैफ:चेहरे पर मास्क, यलो सूट में दिखीं गॉर्जियस, फ्लॉन्ट किया देसी पंजाबन लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कटरीना को एक अलग अंदाज में देखा गया। एक बार फिर कटरीना एयरपोर्ट पर कुर्ता-सलवार पहने एथनिक लुक में नजर आईं। यलो कलर के ढीले कुर्ता और मैचिंग पजामा पहने कटरीना हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थीं। चेहरे पर मास्क, गॉगल्स और खूबसूरत जूतियों के साथ उन्होंने अपने इस स्टनिंग लुक को कंप्लीट किया है। वह इस लुक में एकदम देसी पंजाबन लग रही थीं। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस कटरीना के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत लड़की'।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search