- मेरठ:- पतंग काटने के विवाद में युवक का मर्डर, मारपीट के पश्चात की गई हत्या | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

मेरठ:- पतंग काटने के विवाद में युवक का मर्डर, मारपीट के पश्चात की गई हत्या

मेरठ में पतंग काटने का विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की हत्या कर दी गई।मामला मेरठ सरधना के बहादुर पुर गांव का है। जहां पड़ोसी युवक से हुई मारपीट के बाद युवक की हत्या कर दी गई।मृतक के परिवार ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।घटनाक्रम सरधना के बहादुरपुर गांव का है। गांव में पड़ोसी युवक मिलकर पतंगबाजी कर रहे थे। तभी 22 वर्षीय विशाल उर्फ छोटू का अन्य युवकों से विवाद हो गया। आपसी विवाद ने रंजिश का रूप ले लिया। युवकों ने छोटू को पहले लात, घूंसों से मारा। इसके बाद लाठी, डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशाल का बड़ा भाई गवेंद्र शाहजहांपुर के रोजा थाने मे ंकांस्टेबल है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक विशाल, पुत्र प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी, बसंत पंचमी के दिन उसका बेटा विशाल शाम 4 बजे छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग नीचे गिरी तो विशु ने पतंग तोड़ दी। इसके बाद विशाल और विशु में कहासुनी हो गई। मामला वहीं खत्म हो गया। बाद में विशु ने ये बात अपने घर में बताई। तो 26 जनवरी की देर रात विशु का बड़ा भाई उधम सिंह शराब पीकर मेरे घर आया। मेरे घर आकर मेरे बेटे विशाल और मेरे परिवार के साथ बदत्तमीजी करने लगा। मेरे बेटे विशाल को मारपीट करने लगा। पिता नो बताया कि उधम ने उसके बेटे को इतना मारा उसे काफी चोटें आईं, और वो मर गया। _70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से की शादी, आखिर किस मजबूरी में लिया ये कठिन फैसला जानें_ मृतक विशाल के पिता ने आरोपी उधम सिंह, उसके पिता नरपत पुत्र टेकराम, उधम के भाई विशु, रचित और मां सरला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search