- मेरठ:अवैध कॉलोनी का ध्वस्तीकरण किया गया | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

मेरठ:अवैध कॉलोनी का ध्वस्तीकरण किया गया

जोन बी में दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 13.01.2023 को निम्न अवैध कॉलोनी का ध्वस्तीकरण किया गया। 1. श्री अभिषेक चौहान पुत्र श्री सुभाष चौहान निवासी ईशापुरम फेस-2 सिखेडा रोड, मेरठ द्वारा खसरा संख्या 457 एवं सनिकट खसरें मामेपुर रियांश स्कूल के सामने, मेरठ पर लगभग 7000 वर्ग गज में अवैध कॉलोनी विकसित की गयी थी, जिसके विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण आदेश उपरान्त अवैध कॉलोनी के अन्तर्गत सडक, खडंजा साईड ऑफिस, प्लाटिंग हेतु की गयी बाउण्ड्रीवाल आदि को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी श्री वी०के० सोनकर, नोडल अधिकारी श्री विवेक शर्मा, अवर अभियन्ता श्री वेदप्रकाश अवस्थी एवं थाना- गंगानगर, मेरठ का पुलिस बल तथा प्राधिकरण के जोन के मेट / सुपरवाईजर उपस्थित रहे अवैध कॉलोनी के निर्माण के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search