शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

मेरठ में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हेड कांस्टेबल की पत्नी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पल्लवपुरम की रुड़की रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में हेड कांस्टेबल नरेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। हेड कांस्टेबल वर्तमान में बागपत चुनाव सेल में तैनात हैं। हेड कांस्टेबल मूल रूप से हापुड़ के रहने वाले हैं। हेड कांस्टेबल की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व खुर्जा की विमलेश से हुई थी। शादी के बाद दोनों को तीन बेटी हुई।
पड़ोसियों के अनुसार हेड कांस्टेबल बुधवार को छुट्टी पर आए थे। गुरुवार शाम महिला का शव कमरे के बेड पर पड़ा मिला। आनन-फानन में ससुराल वाले महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद मायके वालों में कोहराम मच गया। इस दौरान मायके वालों व ससुरालियों में जमकर कहासुनी भी हुई। वहीं कहासुनी के दौरान मारपीट की नौबत तक आ गई थी। लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें