गुरुवार, 12 जनवरी 2023


ग़ाज़ियाबाद की आबकारी टीम ने थाना ट्रोनिका सिटी अंतर्गत पूजा कॉलोनी एवं थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत नाईपूरा आदि स्थानों पर दबिश दी
ग़ाज़ियाबाद की आबकारी टीम ने थाना ट्रोनिका सिटी अंतर्गत पूजा कॉलोनी एवं थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत नाईपूरा आदि स्थानों पर दबिश दी।
इस दौरान टीम ने बेहटा हाजीपुर में खाली प्लॉट से हरियाणा की 5 पेटी (250 पौवे )अवैध मौट्टा मसालेदार देशी शराब बरामद की
एक टिप्पणी भेजें