गुरुवार, 12 जनवरी 2023

सेंट्रल मार्केट में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने एसडीएम की पत्नी और उनकी बेटी से सरेबाजार पर्स लूट लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। एसडीएम की पत्नी और बेटी ने पांच सौ मीटर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सके। हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के करीब पौन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने नौचंदी पुलिस को गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पर्स में दो हजार रुपये और मोबाइल था। सीसीटीवी फुटेज पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं व्यापारियों ने लूट की घटना को लेकर रोष जताया।
शास्त्रीनगर ई-ब्लाक निवासी रामजी लाल सहारनपुर में एसडीएम हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती सहारनपुर विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर है। बुधवार शाम एसडीएम की पत्नी कुंती बेटी के साथ सेंट्रल मार्केट में खरीदारी करने गई थीं। सामान खरीदने के बाद दोनों स्कूटी से जा रही थीं। जैसे ही कुछ दूर चली तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनसे पर्स लूटकर फरार हो गए। शोर मचाया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। जिसके बाद हिम्मत दिखाते हुए मां-बेटी ने स्कूटी से बदमाशों का पीछा भी किया, वह भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। घटना के बाद व्यापारियों में भी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग रखी है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरोपी घटना करने के बाद आरोपी गढ़ रोड की तरफ भागे। कुछ सीसीटीवी देखी है, जिसके आधार पर पता लगाया कि आरोपी लिसाड़ी गेट की तरफ भागे है। प्रथम दृष्टया पुलिस बदमाशों को लिसाड़ी गेट का मानकर चल रही है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।
घटना के बाद पुलिस की सक्रियता की भी पोल खुल गई। बदमाश लूट करके भाग गए और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही। एक तरफ तो एसएसपी ने बाजारों में पुलिस को पैदल मार्च निकालकर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बदमाश लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बन रहे है।
कार्रवाई करने के लिए नौचंदी पुलिस और सीओ सिविल लाइन को निर्देश दिए है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
एक टिप्पणी भेजें