शनिवार, 14 जनवरी 2023

जिला बिजनौर मे श्री अनिल कुमार पुत्र श्री सगवा सिंह निवासी को दिनांक 14 .01.2023 को 9 निराश्रित गोवंशय पशुओं को आश्रय देने वाले श्री अनिल कुमार पुत्र श्री सगवा सिंह निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना मंडावली को थानाध्यक्ष मंडावली द्वारा अपनी फोर्स के साथ उनके घर पहुंच कर माला पहना कर सम्मानित किया गया
तथा अन्य ग्राम वासियों का भी उत्साह वर्धन किया गया तथा श्री अनिल कुमार को गोवंशय पशुओं के चारा हेतु ₹5000 नगद सहयोग के लिए दिए गए
एक टिप्पणी भेजें