- CM योगी ने पुरानी बिल्डिंग हादसे का लिया संज्ञान, राहत एवं बचाव कार्य के दिए निर्देश, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

CM योगी ने पुरानी बिल्डिंग हादसे का लिया संज्ञान, राहत एवं बचाव कार्य के दिए निर्देश, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

_*लखनऊ*_ _*CM योगी ने पुरानी बिल्डिंग हादसे का लिया संज्ञान, राहत एवं बचाव कार्य के दिए निर्देश, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी*_ _लखनऊ में हजरतगंज में अचानक बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया है। भूकंप के कारण बिल्डिंग गिरने का अनुमान जताया जा रहा है। बिल्डिंग गिरने से कई लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। ये हादसा हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन रोड पर हुआ है_ _बताया जा रहा है, अलाया अपार्टमेंट में करीब 15 परिवार रहते थे, मलबे में 30-40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुरानी बिल्डिंग अलाया अपार्टमेंट के नाम से है। बता दें, आज दिल्ली एनसीआर समेत लखनऊ में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे_ _डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है, बिल्डिंग अचानक गिरी है, लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है, 3 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। लखनऊ बिल्डिंग हादसे पर नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा भूकंप के चलते हादसा हुआ है, 5 लोगों को मलबे से निकाला गया। कई लोग अभी मलबे में दबे हैं_ _मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग गिरने का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं_

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search