बुधवार, 18 जनवरी 2023

बागपत जिले में चेकिंग के दौरान एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम को देखकर बुलेट बाइक सवार एक लुटेरा भागने लगा। जो बिजलीघर के बराबर से मेरठ की तरफ से भागने लगा। जिसने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया।सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम चमरावल रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी बुलेट बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक वहां पहुंचा। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन संदिग्ध भागने लगा।
जो बिजलीघर के बराबर से मेरठ रोड पर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइकसवार बदमाश का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
एक टिप्पणी भेजें