मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश के अनुपालन मे अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी इंचौली द्वारा टीम गठित कर इंचौली पुलिस द्वारा एक वारन्टी अभियुक्त अजीत पुत्र धर्मवीर जाट निवासी ग्राम मसूरी थाना इंचौली मेरठ सम्बन्धित अभियोग सं0 236/2003 मु0अ0सं0 436/2000 धारा 396/412 भादवि चालानी थाना बागपत जिला बागपत मा0 न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बागपत को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -
1. अजीत पुत्र धर्मवीर जाट निवासी ग्राम मसूरी थाना इंचौली मेरठ । (उम्र करीब 50 वर्ष)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1. उ0नि0 श्री सौरभ तिवारी थाना इंचौली मेरठ ।
2. का0 3030 चेतन मलिक थाना इंचौली मेरठ ।
3. एचजी 2243 सुधीर कुमार थाना इंचौली जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें