सोमवार, 20 फ़रवरी 2023


बिहारीगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद - रात्रि के समय सड़क किनारे गणेशपुर गांव में खड़े डंपर के 4 टायर और दो बेट्रे उतार ले गए चोर
सहारनपुर : थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव गणेशपुर में रात्रि के समय जब ड्राइवर सड़क किनारे एक दुकान के सामने अपने डंपर को खड़ा कर चला गया- इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने डंपर के 4 टायर उतार लिए - इसी डंपर के 50 मीटर की दूरी पर खड़े दूसरे डंपर के 2 बैटरी उतार ली गई- डंपर स्वामी का कहना है
कि आए दिन डंपरों के टायर व बैटरी चोरी होना आम बात हो गई है - क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है - डंपर स्वामी द्वारा थाना बिहारीगढ़ में अज्ञात चोरो के नाम तहरीर दर्ज करा दी गई है!
एक टिप्पणी भेजें