शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

प्रदेश के हमीरपुर जिला के गलोड़ में एक सेवानिवृत्त शिक्षक से बंद पॉलिसी शुरू करने और पॉलिसी की लिमेट बढ़ाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने पॉलिसी लिमेट बढ़ाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त शिक्षक से 50 लाख रुपए की ठगी की है। जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस थाना शिमला में हमीरपुर जिला के गलोड़ गांव के एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कुछ वर्ष पहले उसने एक इंश्योरेंस कंपनी में छह लाख रुपए की इंश्योरेंस की थी, जो काफी साल से बंद थी। उसकी पॉलिसी की वार्षिक किस्त 55 हजार रुपए थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सितंबर 2022 को इस व्यक्ति को कॉल आई कि आपकी पॉलिसी बंद हो गई है अगर आप इसको दोबारा से चालू करना चाहते हैं, तो आप अकाउंट में पैसे डालें। शातिर ने झूठा झांसा देकर पॉलिसी को 50,00,000 और एक करोड़ रुपए तक बढ़ाने की बात कही। शिकायतकत्र्ता ने 50 लाख रुपए की राशि गूगल पे, आरटीजीएस और नेट बैंकिंग से साइबर ठगों के खाते में डाल दी।
उधर, एएसपी साइबर क्राइम भूपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर 420 आईपीसी और 66 डी आईटीआई एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें और अपने आसपास के दफ्तरों में चाहे वह इंश्योरेंस पॉलिसी हो या किसी भी प्रकार का प्रलोभन स्वयं हर प्रकार की छानबीन करें।
एक टिप्पणी भेजें