सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ द्वारा वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी किठौर के दिशा निर्देशन में थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा दिनांक 19.02.2023 को 05 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्तों का विवरण
1. मुफजर अली उर्फ मन्दुली पुत्र मगंलू निवासी अजराडा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ ।
2. रवि पुत्र कृपाराम नि0 भगवानपुर चट्टावन थाना मुण्डाली जनपद मेरठ ।
3. अशोक वाल्मिकी पुत्र राम सिंह नि0 भगवानपुर चट्टावन थाना मुण्डाली जनपद मेरठ ।
4. गवरू पुत्र सरवर निवासी ग्राम आड़ थाना मुण्डाली जनपद मेरठ ।
5. फरीद पुत्र मईनुद्दीन निवासी ग्राम आड़ थाना मुण्डाली जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम -
1- प्रभारी निरीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह बिसारे (थाना मुण्डाली)
2- उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार (थाना मुण्डाली)
3- उ0नि0 श्री सतीश शर्मा (थाना मुण्डाली)
4- है0का0 1239 राजेश कुमार (थाना मुण्डाली)
5- है0का0 752 बलराम गिरि (थाना मुण्डाली)
6- है0का0 232 अनुज कुमार (थाना मुण्डाली)
7- का0 2961 हरेन्द्र यादव (थाना मुण्डाली)
एक टिप्पणी भेजें