सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

दिनांक 19.02.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में थाना बहसूमा पर गठित टीम द्वारा मा0 न्यायालय जे0एम0 मवाना मेरठ से जारी बिना जमानतीय वारण्ट अभियोग सं0 328/2014 धारा 324 भादवि से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी चन्द्रपाल पुत्र धनश्याम नि0 मौ0 जगजीवनपुरी कस्बा रामराज थाना बहसूमा
जिला मेरठ तथा मा0 न्यायालय जे0एम0 मवाना मेरठ से जारी बिना जमानतीय वारण्ट अभियोग संख्या 31/2008 धारा 7/16 पीआई एक्ट से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी नरेन्द्र पुत्र सुमेर गिरी निवासी कस्बा व थाना बहसूमा जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. चन्द्रपाल पुत्र धनश्याम नि0 मौ0 जगजीवनपुरी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जिला मेरठ ।
2. नरेन्द्र पुत्र सुमेर गिरी निवासी कस्बा व थाना बहसूमा जिला मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री शीशपाल सिह
2. उ0नि0 श्री अवधेश सिह
3. है0का0 1240 अमित कुमार
4. का0 2470 सचिन कुमार
एक टिप्पणी भेजें