शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

जिला गाजियाबाद में 3 फरवरी 2023 को थाना इंदापुरम क्षेत्र अंतर्गत शिप्रा कट के पास यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ड्यूटी करते हुए मुख्य आरक्षी अंकित द्वारा एक कार टाटा अल्टरोज़ HR-42-H-1855 को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा करते हुए रोकने की कोशिश की गई तो कार चालक द्वारा मुख्य आरक्षी अंकित को जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी गई
जिसमें मुख्य आरक्षी अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए मुख्य आरक्षी अंकित की तहरीर पर थाना इंदिरापुरम पर जान से मारने की नियत से हमला करना तथा कार्य सरकार में बांधा डालने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें 3 फरवरी 2023 को गाड़ी के चालक अभियुक्त त्यागी पुत्र अशोक त्यागी एवं अक्षित त्यागी पुत्र दीपक त्यागी को गिरफ्तार किया गया
एक टिप्पणी भेजें