शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023


थाना बहसूमा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर एक तंमचा मय खोखा कारतूस किया बरामद
थाना बहसूमा पर दिनाँक 08.01.2023 को मु0अ0सं0-09/2023 धारा 147/148/323/506/341/307/504/34 भादवि बनाम
आकाश उर्फ बवण्डर आदि के विरूद्ध बाबत अभियुक्त आकाश उर्फ बवण्डर पुत्र धनवीर निवासी ग्राम माखननगर थाना बहसूमा जिला मेरठ द्वारा अपने सहअभियुक्तगण के साथ मिलकर एक राय होकर वादी व वादी की मोटर साईकिल रोककर वादी के भतीजे सोन्टी पुत्र विरेन्द्र नि0 ग्राम
माखननगर थाना बहसूमा जिला मेरठ के साथ गाली गलौच करते हुय जान से मारने की नीयत से फायर करना जिससे वादी के भतीजे का बाल बाल बच जाना तथा लाठी डण्डो से मारपीट कर घायल करना तथा वादी के द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोगो को आते देख जान से मारने की धमकी देते हुये भाग जाना के सम्बन्ध मे पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश उर्फ बवण्डर पुत्र धनवीर निवासी ग्राम माखननगर थाना बहसूमा जिला मेरठ को माननीय न्यायालय के आदेश पर आज दिनाँक
10.02.2023 से 08 घंटे के पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाया गया था। अभियुक्त की निशादेही पर जंगल ग्राम माखननगर थाना बहसूमा मे अभियुक्त के टयूबवैल के पास
से एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
बरामदगीः
1.एक देशी तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 96/2020 धारा 323/506 आई0पी0सी0व 3(2)(va) Sc/st Act थाना बहसूमा मेरठ
2.मु0अ0स0-09/2023 धारा 147/148/323/307/341/504/506/34भादवि व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना बहसूमा मेरठ
बरामद करने वाली टीम
1 उ0नि0 श्री अवधेश सिह थाना बहसूमा मेरठ
2 है0का0 960 नौशाद अली
3 का0 3326 राजेश कुमार
एक टिप्पणी भेजें