शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के देखरेख में चोरी/लूट की घटनाओ को कारित करने वाले
गिरोह के अभियुक्तगण 1- कासिफ उर्फ बैंगन पुत्र कासिम निवासी श्याम नगर मुस्तफा मस्जिद के सामने थाना लिसाडी गेट मेरठ, 2- अलाउद्दीन पुत्र आसक अली निवासी इरशाद
का किराये का मकान आमिर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ, 3- अमन पुत्र जमील निवासी दिलशाद का किराये का मकान रेहान गार्डन के पास गली नं0 03 लिसाडी गेट मेरठ को थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर
गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पांच मोबाइल बरामद किये गये है। जिसमे एक मोबाइल थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 25/2023 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित है, जो दिनांक 08.02.2023 को जीरो माईल पर एक महिला
से छीना गया था तथा अन्य बरामद मोबाइलो के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 27/2023 धारा 411/414/34 भादवि का पंजीकृत किया गया है । विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- कासिफ उर्फ बैंगन पुत्र कासिम निवासी श्याम नगर मुस्तफा मस्जिद के सामने थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 19 वर्ष
2- अलाउद्दीन पुत्र आसक अली निवासी इरशाद का किराये का मकान आमिर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 20
वर्ष
3- अमन पुत्र जमील निवासी दिलशाद का किराये का मकान रेहान गार्डन के पास गली न0 03 लिसाडी गेट मेरठ उम्र 19 वर्ष
बरामदगी- (05 मोबाइल)
1- एक मोबाइल 1- MI कम्पनी का REDMI 5A मोबाइल गोल्डन रंग जिसका IMEI नम्बर 867159035428180 व 867159037428188,
2- एक मोबाईल कीपैड LAVA कम्पनी रंग काला जिसका आईएमईआई 353779110634641 व 353779110634658
3- एक मोबाइल फोन VIVO Y12 रंग लाल काला जिसका IMEI NO 860183044102716 व 860183044102708
4- एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी M12 रंग नीला जिसका IMEI NO 358451322024046/01 व 359079862024040/01
5- एक मोबाइल VIVO Y21G रंग नीला जिसका IMEI NO 862975068943612/45 व
862975068943604/45
अभियुक्त कासिफ का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 27/23 धारा 411/414/34 भादवि थाना लालकुर्ती मेरठ
2-मु0अ0स0 25/23 धारा 392/411 भादवि थाना लालकुर्ती मेरठ
3-मु0अ0स0 116/22 धारा 379 थाना सदर बाजार मेरठ
4-मु0अ0स0 135/22 धारा 379 थाना सदर बाजार मेरठ
5-मु0अ0स0 155/22 धारा 379/411 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ
6-मु0अ0स0 157/22 धारा 414 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ
अभियुक्त अलाउद्दीन का आपराधिक इतिहास-
1 मु0अ0स0 27/23 धारा 411/414/34 भादवि थाना लालकुर्ती मेरठ थाना लालकुर्ती मेरठ
2-मु0अ0स0 16/23 धारा 392 भादवि थाना लालकुर्ती मेरठ
अभियुक्त अमन का आपराधिक इतिहास-
1 मु0अ0स0 27/23 धारा 411/414/34 भादवि थाना लालकुर्ती मेरठ थाना लालकुर्ती मेरठ
2-मु0अ0स0 16/23 धारा 392 भादवि थाना लालकुर्ती मेरठ
3-मु0अ0स0 389/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना जानी मेरठ
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यः-
थानाध्यक्ष श्री नरेश कुमार
उ0नि0 बृजेश कुमार
उ0नि0 श्री अशोक कुमार
उ0नि0 फऱीद अहमद
है0का0 1481 दुष्यन्त मलिक
का0 2386 पवन सैनी
म0का0 3365 तनु
एक टिप्पणी भेजें