शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

आज दिनांक 10/02/2023 को थाना टीपीनगर परिसर में लावारिस वाहन होण्डा सिटी नं0- DL2CM7101 इन्जन नं0
DL13B40 चेसिस नं0 MAK3A255C3N2 जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 20000/- रूपये था उसे सनी अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी मकबरा अब्बू थाना रेलवे रोड मेरठ ने सर्वाधिक बोली 51000/-रूपये लगाकर अपने पक्ष में रिलीज
कराया। दूसरे वाहन होण्डा सिटी कार नं0 DL3CAW6874 व इन्जन नं0-7MAKGD852FGBN423659 व चेसिस नं0 LISA30158929 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 23000/- रूपये था उसको कुतूबद्दीन पुत्र अब्दुल कय्युम
निवासी 48 मकबरा अब्बू थाना रेलवे रोड मेरठ ने सर्वाधिक बोली 60,000 रूपये/- लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। तीसरे वाहन मारुति 800 कार व बिना नंबर इन्जन
नं0-F8B538467 व चेसिस नं0- SB308382613 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 15000/- रूपये था उसे हरिमोहन शर्मा पुत्र रामजीलाल निवासी 198/8 सैक्टर 2 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ ने सर्वाधिक बोली 26000 रूपये /- लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। चौथे वाहन
डम्पर 6 टायरा बिना नंबर इन्जन न0-142367 व चेसिस न0-373145NUZ758200 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 75,000 रूपये/- रूपये था उसे जावेद पुत्र साबिर निवासी इस्लाम नगर बागपत रोड थाना टीपीनगर मेरठ ने सर्वाधिक बोली 3,00,000 रूपये/- रूपये लगाकर अपने
पक्ष में रिलीज कराया। पांचवे वाहन वर्ना कार बिना नंबर इन्जन न0- MALGV414LEMI व चेचिस न0- MALGY4KLEM184507 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 18000 रूपये /- रूपये था उसे विनोद पुत्र शंकर
सिंह निवासी गुर्जरगढी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद ने सर्वाधिक बोली 135000 रूपये/- लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। छठे वाहन वैगनार कार नं0 UP15AC5996
इन्जन न0- 3124936 चेचिस न0- 7MA3EEB81500219304 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 18000 रूपये /- था उसे सनी अहमद पुत्र
सईद अहमद निवासी मकबरा अब्बू थाना रेलवे रोड मेरठ ने सर्वाधिक बोली 37000/- रूपये लगाकर अपने पक्ष में
रिलीज कराया । सातवें वाहन मोटर साईकिल सीडी डिलक्स नं0 DL6SQ5049 इन्जन न0- S3Q3CM53BG चेचिस न0-03K27F04413 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य
2500 रूपये /- रूपये था उसे जावेद पुत्र साबिर निवासी इस्लाम नगर बागपत रोड थाना टीपीनगर मेरठ ने सर्वाधिक बोली 6000/- रूपये लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया।
आठवें अन्तिम वाहन मोटर साईकिल हीरो होण्डा न0 DL13SA6372 इन्जन न0-07L22E32904 चेचिस न0-07182F17080 को जिसकी नीवामी में निर्धारित मूल्य
2500 रूपये/- था उसे जफर नसीब पुत्र फतेहनसीब निवासी खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ ने सर्वाधिक बोली 10000/- रूपये लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। इस प्रकार कुल 08 वाहनों की नीलामी से कुल 6,25,000/- रूपये प्राप्त
हुए। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट ब्रहमपुरी मेरठ, क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी, सहायक संभआगीय परिवहन अधिकारी मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें