- थाना टीपीनगर परिसर में कुल 08 वाहनों की, की गयी नीलामी | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

थाना टीपीनगर परिसर में कुल 08 वाहनों की, की गयी नीलामी

आज दिनांक 10/02/2023 को थाना टीपीनगर परिसर में लावारिस वाहन होण्डा सिटी नं0- DL2CM7101 इन्जन नं0 DL13B40 चेसिस नं0 MAK3A255C3N2 जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 20000/- रूपये था उसे सनी अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी मकबरा अब्बू थाना रेलवे रोड मेरठ ने सर्वाधिक बोली 51000/-रूपये लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। दूसरे वाहन होण्डा सिटी कार नं0 DL3CAW6874 व इन्जन नं0-7MAKGD852FGBN423659 व चेसिस नं0 LISA30158929 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 23000/- रूपये था उसको कुतूबद्दीन पुत्र अब्दुल कय्युम निवासी 48 मकबरा अब्बू थाना रेलवे रोड मेरठ ने सर्वाधिक बोली 60,000 रूपये/- लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। तीसरे वाहन मारुति 800 कार व बिना नंबर इन्जन नं0-F8B538467 व चेसिस नं0- SB308382613 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 15000/- रूपये था उसे हरिमोहन शर्मा पुत्र रामजीलाल निवासी 198/8 सैक्टर 2 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ ने सर्वाधिक बोली 26000 रूपये /- लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। चौथे वाहन डम्पर 6 टायरा बिना नंबर इन्जन न0-142367 व चेसिस न0-373145NUZ758200 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 75,000 रूपये/- रूपये था उसे जावेद पुत्र साबिर निवासी इस्लाम नगर बागपत रोड थाना टीपीनगर मेरठ ने सर्वाधिक बोली 3,00,000 रूपये/- रूपये लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। पांचवे वाहन वर्ना कार बिना नंबर इन्जन न0- MALGV414LEMI व चेचिस न0- MALGY4KLEM184507 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 18000 रूपये /- रूपये था उसे विनोद पुत्र शंकर सिंह निवासी गुर्जरगढी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद ने सर्वाधिक बोली 135000 रूपये/- लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। छठे वाहन वैगनार कार नं0 UP15AC5996 इन्जन न0- 3124936 चेचिस न0- 7MA3EEB81500219304 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 18000 रूपये /- था उसे सनी अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी मकबरा अब्बू थाना रेलवे रोड मेरठ ने सर्वाधिक बोली 37000/- रूपये लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया । सातवें वाहन मोटर साईकिल सीडी डिलक्स नं0 DL6SQ5049 इन्जन न0- S3Q3CM53BG चेचिस न0-03K27F04413 को जिसकी नीलामी में निर्धारित मूल्य 2500 रूपये /- रूपये था उसे जावेद पुत्र साबिर निवासी इस्लाम नगर बागपत रोड थाना टीपीनगर मेरठ ने सर्वाधिक बोली 6000/- रूपये लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। आठवें अन्तिम वाहन मोटर साईकिल हीरो होण्डा न0 DL13SA6372 इन्जन न0-07L22E32904 चेचिस न0-07182F17080 को जिसकी नीवामी में निर्धारित मूल्य 2500 रूपये/- था उसे जफर नसीब पुत्र फतेहनसीब निवासी खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ ने सर्वाधिक बोली 10000/- रूपये लगाकर अपने पक्ष में रिलीज कराया। इस प्रकार कुल 08 वाहनों की नीलामी से कुल 6,25,000/- रूपये प्राप्त हुए। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट ब्रहमपुरी मेरठ, क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी, सहायक संभआगीय परिवहन अधिकारी मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...