शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार चलाये जा रहे चैकिंग अभियान तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं
क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त 1- शहजाद पुत्र मेहराज निवासी मौहल्ला रामनगर दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढ मेरठ, 2- आसिफ पुत्र इस्तेयाक निवासी मौहल्ला रामनगर दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढ मेरठ को
गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से अवैध पटाखे बनाने का सामान बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना परीक्षितगढ पर मु0अ0स0 44/2023 धारा 5/9(ख) (2) विस्फोटक
अधिनियम 1884 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1- शहजाद पुत्र मेहराज निवासी मौहल्ला रामनगर दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढ मेरठ।
2- आसिफ पुत्र इस्तेयाक निवासी मौहल्ला रामनगर दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढ मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1- एक स्कूटी UP 15 BP 1063
2- अवैध पटाखे बनाने का सामान व उपकरण।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1- मु0अ0स0 44/2023 धारा 5/9(ख) (2) विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना परीक्षितगढ मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री पंकज कुमार सिंह थाना परीक्षितगढ मेरठ।
2. व0उ0नि0 श्री वरूण कुमार शर्मा थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
3. हे0का0 1687 टोनी सिंह थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
4. का0 2959 पवन कुमार थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें