शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023


थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा 65 जोडी ब्रांडेड़ जूतों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद
दिनांक 10/02/2023 को दिनांक 7/8.02.2023 की रात्रि में हापुड़ रोड पर जूते के शोरूम में हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना नौचन्दी पर मु0अ0सं0 23/2023 धारा 457,380,411 भादवि पंजीकृत हुआ था ।
थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 23/2023
धारा 457,380,411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. इमरान पुत्र नबाब उर्फ इखलास निवासी नाई की थडी, थाना आमेर जिला
जयपुर राजस्थान हाल निवासी साजिद टैन्ट वाले का किराये का मकान गली नम्बर 03, हुमांयू नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, 2. दानिश पुत्र नबाब उर्फ इखलास निवासी नाई की थडी, थाना आमेर जिला जयपुर राजस्थान हाल निवासी
साजिद टैन्ट वाले का किराये का मकान गली नम्बर 03, हुमांयू नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को मुखबिर की सूचना पर सीताराम पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से शोरुम से चोरी किये गये 65 जोड़ी जूते
(ब्रांडेड) बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. इमरान पुत्र नबाब उर्फ इखलास निवासी नाई की थडी, थाना आमेर जिला जयपुर (राजस्थान) हाल निवासी साजिद टैन्ट वाले का किराये का मकान गली नम्बर 03, हुमांयू नगर, थाना लिसाडी गेट मेरठ।
2. दानिश पुत्र नबाब उर्फ इखलास निवासी नाई की थडी, थाना आमेर जिला जयपुर (राजस्थान) हाल निवासी साजिद टैन्ट वाले का किराये का मकान गली नम्बर 03, हुमांयू नगर, थाना लिसाडी गेट मेरठ।
फरार अभियुक्त का नाम पताः-
आसिफ पुत्र मेहन्दी हसन निवासी एम0एम0 स्कूल के पास 60 फुटा रोड समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 65 जोड़ी जूते (ब्रांडेड)
2. घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा UP 15 FT 2883
अपराधिक इतिहास का विवरणः-
अभियुक्त इमरान उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 23/2023 धारा 457,380,411 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ।
2. मु0अ0सं0 297/18 धारा 457,380 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ।
3. मु0अ0सं0 304/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ।
4. मु0अ0सं0 495/18 धारा 411,414,420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना लिसाड़ीगेट मेरठ।
5. मु0अ0सं0 70/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ।
6. मु0अ0सं0 115/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट व 379,411 भादवि थाना परिक्षितगढ़ मेरठ।
7. मु0अ0सं0 79/18 धारा 457,380 भादवि थाना मेडिकल मेरठ।
अभियुक्त दानिश उपरोक्तः-
मु0अ0सं0 23/2023 धारा 457,380,411 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ।
गिरफ्तार/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री विरेन्द्र सिंह थाना नौचन्दी मेरठ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना नौचन्दी मेरठ।
3. का0 3105 दुष्यन्त थाना नौचन्दी मेरठ।
4. का0 3113 सौरभ शर्मा थाना नौचन्दी मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें