शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

आज दिनांक 10.02.2022 को वादी श्री सोम यादव पुत्र जगवीर यादव निवासी 793 सूमनपुरी शेखपुरा रोड थाना
टीपीनगर मेरठ के गोदाम बागपत रोड रामपुर पावटी कट के पास से दो अभियुक्तों द्वारा ट्रैक्टर की बैट्री चोरी कर लेना
जिन्हें मौके पर ही वादी व अन्य लोगों द्वारा पकडकर थाना जानी पुलिस के सुपुर्द किया गया। थाना जानी पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तगण 1-आसिफ पुत्र वकील उर्फ वक्की निवासी
नई बस्ती मदरसे के पास पांचली खुर्द थाना जानी मेरठ, 2-शहजाद उर्फ डिल्ला पुत्र शहीदू निवासी उपरोक्त को कब्जे पुलिस लिया गया तथा थाना जानी पर मु0अ0सं0-33/2023 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम
कार्यवाही हेतु दोनों अभियुक्तों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. आसिफ पुत्र वकील उर्फ वक्की निवासी नई बस्ती मदरसे के पास पांचली खुर्द थाना जानी मेरठ
2- शहजाद उर्फ डिल्ला पुत्र शहीदू निवासी उपरोक्त।
बरामदगी-
दो बैट्री 1- रंग लाल EXIDE कम्पनी 2- रंग काला DYNEX
एक टिप्पणी भेजें