शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

आज दिनांक 10.02.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान व
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना के निर्देशन में थानाध्यक्ष जानी के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा अपराधियो की धरपकड में चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना जानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-
32/2023 धारा 338/304 भादवि में प्रकाश में आया अभियुक्त बिट्टू पुत्र किशनपाल निवासी मोहल्ला श्रीनगर मालियो के मन्दिर के पास थाना हापुड देहात जिला हापुड को समय
12.55 बजे थाना जानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। । अभियुक्त बिट्टू द्वारा दिनांक 08.02.2023 को ग्रीन लीप मंडप के सामने बागपत रोड पर यह जानते हुये की आगे
बारात की चढत हो रही है, कार को तेजी से चलाकर बिना हार्न व आवाज दिये सड़क किनारे खडे व्यक्तियों को रोंध देना जिससे विकास पुत्र ओमकार की मौके पर मृत्यु हो जाना
तथा वादी के पुत्र वरुण व महेन्द्र पुत्र रामकिसन निवासी गांव बहीखेडा बुलंदशहर गम्भीर रुप से घायल हो जाना तथा उपचार के दौरान मृत्यु हो जाना तथा सिसौला गांव के तुषार पुत्र कृष्णपाल, अर्पित पुत्र मोहन पाल, मोहित शर्मा पुत्र
सतीश शर्मा भी गम्भीर रुप से घायल हो गये थे कि घटना कारित की गयी है । विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. बिट्टू पुत्र किशनपाल नि0 मोहल्ला श्रीनगर मालियो के मन्दिर के पास थाना हापुड देहात जिला हापुड
गिरप्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री भुवनेश कुमार थाना जानी जनपद मेरठ
2. है0का0 1284 अवनीश कुमार थाना जानी जनपद मेरठ
एक टिप्पणी भेजें