शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

आज दिनांक 10.02.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान व
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना के निर्देशन में थानाध्यक्ष जानी के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा अपराधियो की धरपकड में चैकिंग के दौरान मुखबिर खास
की सूचना पर टीकरी आश्रम के पास बाग से समय 10.00 बजे एक अभियुक्त नीलू पुत्र रूडकू निवासी ग्राम टीकरी, थाना जानी, जनपद मेरठ को 30 पव्वे अवैध देशी शराब के
साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पर मु0अ0सं0 34/2023 धारा 60 आबकारी एक्ट पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त उपरोक्त को समय
से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- नीलू पुत्र रूडकू निवासी ग्राम टीकरी थाना जानी जनपद मेरठ।
बरामदगीः-
1- 30 पव्वे देशी शराब मार्का मिस इण्डिया
गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री अजय दीप थाना जानी
2. का0 3002 अनुज कुमार थाना जानी
एक टिप्पणी भेजें