शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु
चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल पर्यवेक्षण/निर्देशन प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूवे के नेतृत्व में दिनांक 09.02.2023 को उ0नि0 सौरभ तिवारी मय हमराहीगण
द्वारा वारन्टी असगर पुत्र वशीर निवासी मौ0 नई बस्ती कस्बा लावड़ इंचौली मेरठ (सम्बन्धित अभियोग सं0 30/2022 धारा 323/324/504/506 भादवि मा0 न्यायालय ACJ (JD)NO-05 मेरठ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार वारंटी का नाम पता -
1-असगर पुत्र वशीर निवासी मौ0 नई बस्ती कस्बा लावड़ इंचौली मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 सौरभ तिवारी
2. एचसी 1323 कुलदीप
3. कां0 276 अंकुर यादव
एक टिप्पणी भेजें