सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

जनपद मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के नेतृत्व में चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अभियान व रोकथाम जुर्म जरायम के दौरान दिनांक 26.02.2023 को थाना मेडिकल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गस्त के दौरान एक अभियुक्त शिवम तोमर पुत्र प्रदीप तोमर निवासी भोपाल विहार थाना भावनपुर जनपद मेरठ को मोबाईल चोरी करते हुए पकडा गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मेडिकल पर मु0अ0सं0-70/2023 धारा 379/511 भादवि पंजीकृत किया गया है। अग्रिम कार्यवाही कर अभियुक्त को समय माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-शिवम तोमर पुत्र प्रदीप तोमर निवासी भोपाल विहार थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
बरामदगी-
1- एक मोबाईल फोन
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवम तोमर-
1- मु0अ0सं0 475/2021 धारा 380/411 भादवि थाना परतापुर मेरठ
2- मु0अ0सं0 505/2022 धारा 380/411 भादवि थाना परतापुर मेरठ
3- मु0अ0सं0 10/2022 धारा 41/411 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
4- मु0अ0सं0 06/2022 धारा 380/411 भादवि थाना मुंडाली मेरठ
5- मु0अ0सं0 408/2021 धारा 380 भादवि थाना मुंडाली मेरठ
6- मु0अ0सं0 413/2021 धारा 380/457 भादवि थाना मुंडाली मेरठ
7- मु0अ0सं0 008/2022 धारा 379/411 भादवि थाना मैडिकल मेरठ
8- मु0अ0सं0 585/2019 धारा 380 भादवि थाना मैडिकल मेरठ
9- मु0अ0सं0 685/2019 धारा 380/411 भादवि थाना मैडिकल कालेज मेरठ
10- मु0अ0सं0 688/2019 धारा 25/4 आर्मस एक्ट थाना मैडिकल मेरठ
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री शिवम थाना मेडिकल
2. का0 2921 दीपक कमार थाना मेडिकल
3. का0 2452 सुनील नागर थाना मैडिकल
एक टिप्पणी भेजें