सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

दिनांक 26.02.2023 को थाना मेडिकल पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र गंगानाथ निवासी ग्राम रेशना थाना मेडिकल जनपद मेरठ सम्बन्धित अभियोग संख्या 1307/17 धारा 420 भादवि को गिरफ्तार किया गया है । वारण्टी अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0-5 मेरठ से धारा 82 सीआरपीसी का एनबीडब्ल्यू निर्गत है । वारण्टी अभियुक्त को समय माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरणः-
सतीश कुमार पुत्र गंगानाथ निवासी ग्राम रेशना थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
है0का0 254 योगेन्द्र कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
हो0गा0 220 गुरुप्रसाद थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें