सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

थाना मवाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/2022 धारा 147/148/427/ 352/336/504/506/323/304 भादवि व 7 सी.एल.ए.एक्ट में वांछित अभियुक्त अमित उर्फ मिस्टू उर्फ प्रीत पुत्र फूल सिंह ग्राम मीवा थाना मवाना जिला मेरठ को दिनांक 26.02.2023 को मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अमित उर्फ मिस्टू उर्फ प्रीत पुत्र फूल सिंह ग्राम मीवा थाना मवाना जिला मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री राजकुमार थाना मवाना मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री हरनाम सिंह ।
एक टिप्पणी भेजें