मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

पंजाब के अमृतसर में पुलिस लाइन में तैनात 30 वर्षीय कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले कांस्टेबल ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सोमवार देर शाम कांस्टेबल संदीप सिंह ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक संदीप सिंह मकबूलपुरा इलाके के गुरु तेग बहादुर फ्लैटों में रहता था।
देर रात पुलिस की ओर से उसके शव को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस के हाथ फ्लैट की तलाशी के दौरान जो सुसाइड नोट मिला है उस पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका खुलासा नहीं किया जा सकता। सुसाइड नोट में लिखे कारणों की जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें