गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

मेरठ जिले में प्रॉपर्टी और पुरानी रंजिश के चलते चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाई को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पूर्वा इलाही बख्श निवासी आसिफ का अपने चचेरे भाई नदीम से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार रात्रि करीब 9:30 बजे आसिफ लिसाड़ी गेट चौराहा स्थित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान आसिफ का चचेरा भाई नदीम अपने साथ रिजवान और अनस को लेकर आसिफ की दुकान पर पहुंचा।
आरोप है कि बिना किसी कारण आरोपियों ने आसिफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आसिफ ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने आसिफ पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की जानकारी पर कोतवाली थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पीड़ित आसिफ के भाई आबिद का आरोप है कि उनके चचेरे भाई नदीम से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते नदीम ने कुछ दिन पूर्व भी गारमेंट्स की दुकान पर पहुंचकर उस पर हमला कर दिया था। किसी तरह आबिद ने आरोपी को पकड़ कर अपनी जान बचाई थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। आबिद का आरोप है कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आरोपी के हौसले बुलंद हैं।
पीड़ित ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर नदीम व उसके दो साथियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेने के बाद मामले में जांच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई।
एक टिप्पणी भेजें