गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर प्रेम में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह बुजुर्ग की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर एसएसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
गांव के रहने वाले जरनेल सिंह (65) की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण बंटवारा है। वहीं मृतक के बेटे के साढू पर भी हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। मृ़तक ने बेटे के साढू से कुछ सामान खरीदा था। जिसके लेनदेन पर विवाद हुआ है। इसके बाद हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
वहीं कंबाइन मशीन के बंटवारे का मामला सामने आ रहा है। कंबाइन मशीन के बंटवारे को लेकर पहले तो दोनों पक्षों में मारपीट हुई उसके बाद एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के जरनेल सिंह का गला दबाकर हत्या कर दी गई।
थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि अभी तक जांच में कंबाइन मशीन के बंटवारे को लेकर परिवार के दोनों ही लोगों का आपस में विवाद हुआ था। उसके बाद गला दबाकर हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी पक्ष के लोगों की तलाश में लगी है। वहीं अभी तक इस मामले की तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।
एक टिप्पणी भेजें