गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियों की धर पकड़ अभियान व रोकथाम अपराध के अनुपालन में थाना खरखौदा पुलिस द्वारा अभियुक्त फैसल पुत्र निसार निवासी गली नं0 01 म0न0 880 जाकिर कालौनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ उम्र 40 वर्ष को दिनांक 23.02.2023 मुखविर की सूचना पर कैली अड्डे के पास थाना खरखौदा से मय एक अदद चोरी की मोटर साईकल स्पलैन्डर रंग काला न0 UP 14 EE 5468 गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त फैसल उपरोक्त के विरूद्ध थाना खरखौदा पर मु0अ0स0 74/2023 धारा 379,411 भा0द0वि0 पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. फैसल पुत्र निसार निवासी गली नं0 01 म0न0 880 जाकिर कालौनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 74/2023 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना खरखौदा मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः
1. मोटर साईकल स्पलैन्डर रंग काला न0 UP-14-EE-5468
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 श्री लक्ष्मन सिंह
उ0नि0 श्री कर्णवीर सिंह
है0का0 994 दुर्वेश कुमार
एक टिप्पणी भेजें