गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

दिनाँक 23.02.23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति व वाहन आदि की चैकिंग हेतु चलाये गये अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर देहात महोदय के निर्देशन में थाना भावनपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त इरशाद पुत्र बशीर नि0 उज्जवल गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ को मय एक चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना भावनपुर पर मु0अ0सं0 47/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. इरशाद पुत्र बशीर नि0 उज्जवल गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 47/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भावनपुर मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 378/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 202/18 धारा 136/140 वि0अधि0 थाना भोजपुर गाजियाबाद ।
4. मु0अ0सं0 269/18 धारा 136 वि0अधि0 थाना मोदीनगर गाजियाबाद ।
5. मु0अ0सं0 533/18 धारा 120बी/34/379/411 आईपीसी थाना कोतवाली गाजियाबाद ।
6. मु0अ0सं0 543/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजियाबाद ।
7. मु0अ0सं0 547/18 धारा 120बी/411/414 आईपीसी थाना कोतवाली गाजियाबाद ।
8. मु0अ0सं0 422/14 धारा 136 वि0अधि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री शेषम सिंह
2. हे0का0 1206 मंजीत सिंह
3. हे0का0 1678 सुनील कुमार
एक टिप्पणी भेजें