गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के द्वारा वर्तमान में चलाये जा रहे जिलाबदर अपराधियों की चेकिंग/निगरानी अभियान के दौरान दिनांक 23.02.2023 की रात्रि में थाना फलावदा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय श्रीमान अपर जिलाधिकारी प्रशासन के वाद संख्या 1161/2022 सरकार बनाम सचिन उर्फ वीरी अन्तर्गत धारा ¾ उ0प्र0 गुण्डा अधिनियन में लिए गये अंतिम आदेश दिनांक 09/01/2023 के द्वारा नोटिस तामील दिनांक 14.01.2023 से 06 माह की अवधि के लिए जिलाबदर अभियुक्त सचिन उर्फ वीरी पुत्र कँवरपाल निवासी ग्राम खालिदपुर थाना फलावदा जनपद मेरठ को मुखबिर खास की सूचना पर चेक किया गया तो जिलाबदर अभियुक्त सचिन उर्फ वीरी उपरोक्त अपने घर पर ग्राम खालिदपुर में मौजूद पाया गया ।
जिलाबदर अभियुक्त सचिन उर्फ वीरी उपरोक्त को मा0 अपर जिलाधिकारी प्रशासन के आदेश का उल्लघंन/ जुर्म धारा 4/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया । थाना फलावदा पुलिस द्वारा अभियुक्त सचिन उर्फ वीरी उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 021/2023 धारा 4/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त सचिन उर्फ वीरी उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त का नाम पताः
1. सचिन उर्फ वीरी पुत्र कँवरपाल निवासी ग्राम खालिदपुर थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0सं0 206/09 धारा 380/411 भादवि थाना फलावदा मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 332/09 धारा 110 जी0 सीआरपीसी थाना फलावदा मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 449/09 धारा 110 जी0 सीआरपीसी थाना फलावदा मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 292/10 धारा 308/325/504/506 थाना फलावदा मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 316/10 धारा 110 जी0 सीआरपीसी थाना फलावदा मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 05/12 धारा 110 जी0 सीआरपीसी थाना फलावदा मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 74/12 धारा 323/325/452/504/506 भादवि0 थाना फलावदा मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 71/14 धारा 110 जी0 सीआरपीसी थाना फलावदा मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 17/17 धारा 302/201/376 डी/34 भादवि0 थाना फलावदा मेरठ ।
10. मु0अ0सं0 94/17 धारा 504/307/506 भादवि0 थाना फलावदा मेरठ ।
11. मु0अ0सं0 142/20 धारा 386/506 भादवि0 थाना फलावदा मेरठ ।
12. मु0अ0सं0 143/20 धारा 307 भादवि0 थाना फलावदा मेरठ ।
13. मु0अ0सं0 144/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फलावदा मेरठ ।
14. मु0अ0सं0 145/20 धारा 8A(C) /20 NDPS ACT थाना फलावदा मेरठ ।
15. मु0अ0सं0 21/2023 धारा 4/10 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना फलावदा मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1. उ0नि0 श्री दीपक जायसवाल थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
2. आरक्षी 1352 दिगम्बर सिंह थाना फलावदा मेरठ ।
3. आरक्षी 3313 सुनील कुमार थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
4. आरक्षी 1381 प्रवेश कुमार थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें