गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल निर्देशन में थाना इंचौली पुलिस द्वारा एक वारन्टी अभियुक्त मंगल पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम सिखैड़ा थाना इंचौली मेरठ सम्बन्धित अभियोग सं0 1089/22 धारा 452/323/504/506 भादवि मा0 न्यायालय ACJ (JD)NO-05 मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त का नाम पता -
1. मंगल पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम सिखैड़ा थाना इंचौली मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना इंचौली
2. का0 1470 पुष्पैन्द्र थाना इंचौली
3. कां0 1470 धर्मेन्द्र थाना इंचौली
एक टिप्पणी भेजें