गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023


थाना लिसाड़ी गेट की फतेह उल्ला पुर चौकी पर दिव्यांग से हुई बदसलूकी और झूठा फंसा कर जेल भेजने के मामले ने पकड़ा तूल, मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग और हाईकोर्ट, दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की फतेहउल्लापुर को चौकी क्षेत्र के रोशनी कॉलोनी स्थित प्लॉट को लेकर दिव्यांग नईम व दिलशाद हामिद आदि में प्लॉट पर कब्जे व पैसे को लेकर हुए विवाद में दिव्यांग नईम द्वारा चौकी इंचार्ज फतेहउल्लापुर नीरज कुमार बघेल पर प्रॉपर्टी डीलरों से सांठगांठ कर दिव्यांग के साथ मारपीट करने, जाति सूचक शब्द कहने, धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने व फर्जी फंसा कर जेल भेजने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
दिव्यांग नईम का कहना है कि उसके द्वारा इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों में मानव अधिकार आयोग व माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक रिट पिटिशन दायर की है आपको बताते चलें कि दिव्यांग नईम द्वारा 6 फरवरी 2023 को एक इंटरव्यू के दौरान एक संवाददाता को बताया कि उसके द्वारा एक प्लॉट माता वाली गली फतेहउल्लापुर थाना लिसाड़ी गेट में हामिद पेंटर और दिलशाद डेंटर से 1 लाख 96 हजार रुपए में खरीदा था जिसकी एवज में 1 लाख 90 हजार रुपए इन लोगों को नईम ने दे दिए थे लेकिन हामिद पेंटर और दिलशाद डेंटर प्लॉट का बैनामा करने से इंकार कर रहे हैं।
जब नईम ने प्लॉट की मांग की तो उन्होंने गाली गलौच कर भगा दिया। नईम ने इस संबंध में थाना लिसाड़ी गेट व उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की। नईम ने बताया कि जब वह इस शिकायत के निस्तारण के लिए फतेहउल्लापुर चौकी पर गया तो वहां पुलिस वालों व वहां पर मौजूद दिलशाद हामिद और रईसुद्दीन मलिक ने दबाव बनाकर 50 हजार रुपए देकर कोरे कागज पर साइन करा कर नईम को भगा दिया। नईम ने बताया कि दिनांक 17/02/2023 को समय करीब 9:00 बजे जब प्रार्थी अपने प्लॉट पर शांतिपूर्वक कब्जे में बैठा हुआ था तभी कुछ लोग प्रार्थी के साथ गाली गलौच करने लगे और कहते हुए वहां से चले गए और चौकी पर ले जाकर कहने लगे कि अभी हम तुझे भुगतते है। जिसकी सूचना प्रार्थी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को दी तभी वहां पर चौकी इंचार्ज नीरज कुमार मोटरसाइकिल पर आए और प्रार्थी को गाली गलौच अपशब्द कहते हुए मोटरसाइकिल पर बैठाकर चौकी ले गए।
चौकी पर ले जाकर कहने लगे कि साले विकलांग तू बहुत उधम काट रहा है जब मैंने तुझसे कहा था कि इस प्लॉट से दूर रह तो तब भी अपना सामान लेकर वहां से क्यों नहीं गया और यह कहते हुए उन्होंने प्रार्थी के साथ गाली गलौच और मारपीट की और प्रार्थी की दाढ़ी पकड़कर खींचते हुए कहने लगे कि तेरी यह दाढ़ी उखाड़ कर फेंक दूंगा और प्रार्थी को जाति सूचक शब्द व विकलांग व लंगड़ा कहते हुए काफी अपमानित किया। जिससे प्रार्थी काफी दिमाग की रुप से परेशान है और दरोगा जी ने प्रॉपर्टी डीलरों से सांठगांठ कर जेल भेजने की गरज से प्रार्थी का चालान कर दिया। नईम ने बताया कि वह एक दिव्यांग व्यक्ति है और इस प्रकरण में दरोगा जी नीरज कुमार बघेल प्रॉपर्टी डीलरों से सांठगांठ किए हुए हैं और इसी के चलते उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया और झूठा मुकदमा बनाकर जेल भेजने की कोशिश की। इसी संबंध में नईम द्वारा मानवाधिकार आयोग में मुकदमा दर्ज हो चुका है और माननीय उच्च न्यायालय में भी इस अत्याचार के विरुद्ध रिट पिटिशन दायर की गई है।
नईम ने बताया कि वह इस संबंध में न्याय पाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। वहीं नईम द्वारा दिव्यांगों की संस्थाओं में अपनी बात रखी है जिससे दिव्यांग समाज में दिव्यांग पर हुए अत्याचार के विरुद्ध काफी रोष है और दिव्यांग समाज इस बात को लेकर बहुत बड़े आंदोलन व प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है। नईम व दिव्यांग समाज का कहना है कि उनकी यह जंग इंसाफ मिलने तक जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें