सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

दिनांक 20.02.23 को थाना परतापुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान शमसान घाट रिठानी से मु0अ0स0 55/23 धारा 379 भादवि में वांछित अभि0 मनीष पुत्र हुकुम सिहँ नि0 सै0 1 म0न0 123 शिव मन्दिर के पास प्रमोद का मकान थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया माल एक ड्रिल मशीन, तीन लोहे के फ्रेम 20 इंची वर्गाकार, दो सरिया बरामद किया गया है । अभि0 मनीष उपरोक्त के विरद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:
1. मनीष पुत्र हुकुम सिहँ नि0 सै0 1 म0न0 123 शिव मन्दिर के पास प्रमोद के मकान में थाना परतापुर मेरठ ।
बरामद माल का विवरण
1. एक ड्रिल मशीन
2. तीन लोहे के फ्रेम 20 इंची वर्गाकार
3. दो सरिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रामफल सिंह थाना परतापुर मेऱठ ।
2. उ0नि0 श्री प्रदीप कर्णवाल थाना परतापुर मेरठ ।
3. है0का0 230 राजीव मिश्रा थाना परतापुर मेरठ ।
4. का0 2202 कपिल चावडा थाना परतापुर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें